बिहार में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 08.86% हुई वोटिंग
इस चरण में निर्वाचन आयोग ने 9,436 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा कुल 11323 ‘बैलेट यूनिट’, 11323 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 12267 ‘वीवीपैट’ की व्यवस्था की है।
पटना (आरएनआई) लोकसभा चुनाव का आज पांचवा चरण हैं। इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। बिहार की जिन सीटों पर वोटिंग जारी है उनमें- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस चरण में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी सहित कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सभी 5 सीटों पर कुल 95.11 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक पांच लोकसभा सीट --मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,436 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा कुल 11323 ‘बैलेट यूनिट’, 11323 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 12267 ‘वीवीपैट’ की व्यवस्था की है।
सुबह 9 बजे तक 08.86 फीसदी हुआ मतदान
सीतामढ़ी- 09.49%
मधुबनी- 09.11%
मुजफ्फरपुर- 09.33
सारण- 09.00%
हाजीपुर- 07.49%
सीतामढ़ी में NDA उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ अपना वोट कास्ट किया है। डुमरा स्थित 174 बूथ संख्या पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं में वोटिंग के लिए जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। यहां मतदान केंद्र संख्या 198 पर महुआ से राजद विधायक महुआ मुकेश रोशन भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदान के लिए लोगों को घरों से निकलने की अपील की।
सारण लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर 06152-231235, 231236, 231237, 231238,231239 और 231240 जिला नियंत्रण कक्ष, जिला कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18003456346 , 06152-242444, 231003 पर गड़बड़ी के सूचना देने की अपील की है। जिला नियंत्रण कक्ष में डीएम, एसपी लगातार मतदान प्रक्रिया का मनोटररिंग कर रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?