बिहार पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली महिला की डेड बॉडी : हत्या का आरोप....
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहा मुजफ्फरपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और हत्या मामले में महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें की मामला बरूराज थाना क्षेत्र के बड़ा बैजनाथ गांव की है जहा मृतका महिला के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका की पहचान नूरजहां खातून के रूप में की गई है, जिसके मायके वाले छपरा जिला में रहते है.
परिजनों ने महिला के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने और शव को छिपाने के लिए कब्रिस्तान में दफन करने का आरोप लगाया है.
मृतका के मायकेवालों ने बताया कि उनकी बेटी पर शादी के बाद से ही बाइक और अन्य दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. उनकी बेटी ने कई बार अपनी परेशानी के बारे में बताया था. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई.
इधर सूचना के बाद मामले में मृतका के परिजनों ने बरूराज थाना में हत्या और शव छिपाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई, वही काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि कब्रिस्तान में कुछ दिन पहले कोन सा शव आयाz जिसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र को खोदकर शव को बाहर निकालकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस मामले की तपशिश में जुट है.
वहीं, ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पूर्व की घटना है जिसकी सूचना देर से मिली, महिला की हत्या और शव को गाड़ने के आरोप में मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसके बाद न्यायालय की अनुमति के बाद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
What's Your Reaction?