बिहार के फतुहा थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सामान की चोरी का सुराग नहीं
![बिहार के फतुहा थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सामान की चोरी का सुराग नहीं](https://www.rni.news/uploads/images/202303/image_870x_6411d54616173.jpg)
पटना, 15 मार्च 2023, (आरएनआई)। बिहार की राजधानी पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में गत दिनों हुयी डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सामान की चोरी का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है।
हैरत की बात तो यह है कि इस मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम दिए गए हैं।यह मामला 5 मार्च 2023 का है।
ओम टेलीकॉम लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस प्रबंधक अंकुर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार ट्रक चालक ने अन्य लोगो के साथ मिलकर लगभग एक करोड़ 65 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।
इस बावत पुलिस ने फतुहा थाना कांड संख्या 176/24 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।इस घटना की सूचना एसएसपी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गयी है।अभी तक किसी की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी नहीं हो पायीं है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)