बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेने निरस्त
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण कुछ यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है।
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते 10 गाड़ियों को निरस्त किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण कुछ यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है।
ट्रेन 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 मई से 20 मई तक एवं ट्रेन 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 मई से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 मई से 20 मई तक एवं ट्रेन 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 मई से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 मई से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 मई से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 मई से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 मई से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 09 मई से 19 मई तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 मई से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?