बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे अधिकारियों के वाहन
वाहनों में सामान्य नंबर प्लेट के अलावा अधिकारियों के पदनाम सहित मोनो नजर आ रहे हैं। कई वाहन ऐसे मिले, जिनमें सामान्य नंबर प्लेट लगी हुई थी।
दमोह (आरएनआई) दमोह जिले में जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में वाहन मालिक रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं, आम जनता के अलावा सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के चार पहिया वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है और यह वाहन पुरानी साधारण नंबर प्लेट लगाकर ही चल रहे हैं।
आम जनता भी अपने वाहनों में यह प्लेट लगवाने आगे नहीं आ रही है। वाहनों में सामान्य नंबर प्लेट के अलावा अधिकारियों के पदनाम सहित मोनो नजर आ रहे हैं। सरकारी विभागों में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों की पड़ताल की गई तो कई वाहन ऐसे मिले, जिनमें सामान्य नंबर प्लेट लगी हुई थी।
कलेक्टर के वाहन में भी सामान्य प्लेट नजर आ रही थी। तहसीलदार, डीएफओ, नगर पालिका सीएमओ सहित कोतवाली टीआई के वाहन में भी सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी नहीं मिली।कलेक्ट्रेट में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों का आना रहता है। यहां परिसर में खड़े कई अधिकारियों के वाहनों को देखा तो उनमें सामान्य नंबर प्लेट लगी दिख रही है, जिसमें नंबर के साथ पदनाम लिखा मिला।
गाड़ी नंबर एमपी 34 टी 0936 में नंबर प्लेट के ऊपर तहसीलदार लिखी प्लेट लगी थी। इस तरह अन्य वाहनों में भी सामान्य प्लेटें लगी हुई थीं, जिनमें मप्र शासन लिखा हुआ है। इधर, वन मंडल कार्यालय में डीएफओ लिखी गाड़ी नंबर एमपी 04 सीएस 9674 में भी सामान्य प्लेट लगी मिलीं। वाहन नंबर एमपी 15 टी 3921 में सामान्य नंबर प्लेट के ऊपर सीएमओ लिखा था।
जिले में 86 हजार 812 वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है। इनमें से 6800 वाहनों में दिसंबर के अंत तक प्लेटें लग चुकी थीं। इसके बाद 15 दिन में लगभग तीन हजार वाहनों में और प्लेट लगाई जाने की बात अधिकारी बोल रहे हैं। ऐसे में 77012 वाहनों में प्लेट लगने में लगभग 300 से ज्यादा दिन लग जाएंगे।
जिले में कार्रवाई के नाम पर आरटीओ व पुलिस विभाग द्वारा औपचारिकता निभाई जा रही है। ब्लॉक मुख्यालयों पर थाना पुलिस द्वारा 26 जनवरी के पूर्व चेकिंग अभियान चलाया गया। आरटीओ द्वारा भी वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की गई, लेकिन शहर में इस तरह की लगातार कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो दूर कई वाहनों में नंबर प्लेट और नंबर भी गायब हैं।
दमोह आरटीओ क्षितिज सोनी का कहना है की जिले में चेकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिन वाहनों में सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है और आवेदन भी नहीं किया गया है उन वाहनों का चालान काटा जाएगा, सभी वाहनों में यह प्लेट अनिवार्य है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?