बिजली के खंभों से चोरी कर ले गए 2800 मीटर तार, 30 गांव की बिजली आपूर्ति ठप
चोरों ने बिजली के तारों को भी नहीं छोड़ा। एटा में चोरों ने खंभों से 2800 मीटर तार काटकर चोरी कर लिया। इस वजह से 30 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
एटा (आरएनआई) एटा के रिजोर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने 33 हजार केवी विद्युत लाइन का 2800 मीटर तार चोर काट ले गए। इससे निगम का करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं 30 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जो बृहस्पतिवार को पूरे दिन सुचारू नहीं हो सकी।
सकीट ब्लॉक क्षेत्र के इसौली विद्युत फीडर से रिजोर क्षेत्र के गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है। निगम की 33 हजार केवी की विद्युत लाइन को बुधवार की रात चोरों ने बीगौर से निधौली खुर्द तक करीब 2800 मीटर चोरी कर लिया। देर रात चोरी हुई, जिसे लोग कटौती समझते रहे। सुबह तक आपूर्ति नहीं आई तो शिकायतें की गईं। इस पर लाइन की चेकिंग कराई गई। पता लगा कि तार ही गायब हैं। मामले की जानकारी अधिशाषी अभियंता द्वितीय को दी गई। वह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि इसौली फीडर पूरी तरह से बंद है। यहां से 30 गांव को आपूर्ति जाती है। चोरी के दौरान 9 विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। निगम का करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी जा रही है। वहीं आपूर्ति सुचारू कराने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?