बावड़ी की 15 दिनों से हो रही थी खुदाई, अचानक निकलने लगा धुआं और मच गई भगदड़
मजदूरों को खुदाई के दौरान जमीन से धुआं जैसे उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद घबराए मजदूरों ने काम को रोक दिया।
![बावड़ी की 15 दिनों से हो रही थी खुदाई, अचानक निकलने लगा धुआं और मच गई भगदड़](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677918cac4b69.jpg)
संभल (आरएनआई) संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज मोहल्ले में बावड़ी की खुदाई करते वक्त अचानक हड़कंप मच गया। यहां कुछ दिनों पहले खुदाई में निकली प्राचीन बावड़ी के दूसरे तल पर खुदाई का काम चल रहा था तभी मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो वह डर के मारे वहां से जान बचाकर भागने लगे। मजदूरों की अफरातफरी देख बावड़ी की खुदाई का काम रोक दिया गया है, जिसके बाद मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
खोदाई के साथ साथ भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां लगातार सर्वे कर रही है, करीब 25 फीट तक बावड़ी की खुदाई होने के बाद इसमें दूसरी मंजिल का गेट दिखाई दे रहा है। ASI की टीम ने जब बावड़ी की दूसरी मंजिल के भीतर जाकर सर्वे किया तो यह जानकारी सामने आई कि बावड़ी की दीवारें कमजोर हैं और नीचे ऑक्सीजन की कमी जैसे संकेत भी मिले, इसके अलावा, बावड़ी के नीचे कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोक दिया।
खुदाई में सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके बाद मजदूरों ने दूसरी मंजिल के अंदर खोदाई न करके बाहर काम शुरू कर दिया। मजदूरों को खुदाई के दौरान जमीन से धुआं जैसे उठता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद घबराए मजदूरों ने काम को रोक दिया। ठेकेदार ने बताया कि दूसरे तल के नीचे धुआं निकलने की जानकारी के बाद फिलहाल काम को रोक दिया गया। वहीं पूरे इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है।
बावड़ी की खुदाई का आज 15वां दिन था, लेकिन लगातार रिस रही खतरनाक गैस के कारण मजदूरों को काम करने से अधिकारियों ने रोक दिया है। यह गैस कार्बन मोनोऑक्साइड है, जो बेहद जानलेवा साबित हो सकती है। इस गैस के रिसाव से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, जिसके कारण अंग काम करना बंद कर देते हैं और इंसान की मौत तक भी हो सकती है।
ग्राउंड पर मौजूद रिपब्लिक भारत टीवी की टीम ने भी खुद इस गैस का प्रभाव महसूस किया कि यह गैस कितनी खतरनाक हो सकती है। इसके प्रभाव को देखते हुए अधिकारियों ने मजदूरों को काम से हटा दिया है, ताकि कोई हादसा न हो। जब तक गैस का रिसाव जारी रहेगा, तब तक काम को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इसके अलावा, बावड़ी के अंदर के दृश्य भी चौंकाने वाले हैं। यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में यह देखना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और इस खतरनाक गैस के रिसाव को कैसे रोका जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)