बालामऊ के ग्राम प्रधान ने 11 सौ जरूरतमंदों को बांटे कंबल
![बालामऊ के ग्राम प्रधान ने 11 सौ जरूरतमंदों को बांटे कंबल](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6783c0cd125af.jpg)
कछौना, हरदोई( आरएनआई )सर्द हवाओं व ढंड में ठिठुरने से आमजनमानस को राहत पहुंचाने के लिए विकास खण्ड कछौना की ग्राम पंचायत बालामऊ के ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन वर्मा ने रविवार को गरीबों दिव्यांगों व विधवा महिलाओं, वृद्धजनों को 1100 कंबल वितरित किये। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए।
बतातें चलें विकास खण्ड कछौना की ग्राम पंचायत बालामऊ के ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन वर्मा ने अपने आवास पर रविवार को 11सौ गरीबों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं, वृद्धजनों, असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि इस समय काफी ठंड पड़ रही है। गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन न होने की वजह से वह ठिठुर रहे हैं। शासन स्तर से एक भी कंबल नहीं मिला है, सभी 11सौ कंबल उन्होंने खुद से मंगवा कर कंबल वितरित किये है। मैं ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं। गरीबों की सेवा पुण्य का काम है। गर्म कपड़े के अभाव में असहाय व गरीब परेशान हैं। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए छोटी सी भेंट कंबल है। गरीबों की मदत करना ही सच्ची समाज सेवा व ईश्वर भक्ति/राष्ट्र भक्ति हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन वर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल अनिल शुक्ला, लालता सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, प्रदीप कुमार रोजगार सेवक, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी राघवेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता/क्षेत्र पंचायत सदस्य पुत्तीलाल, दिनेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)