बाल संस्कार शिविर मे सिखाये जा रहे मंत्रोच्चार के शिष्टाचार के पाठ
गुना (आरएनआई) भारत विकास परिषद शाखा गुना के बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ दिनांक 8 जून 2024 को मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री घनश्याम रघुवंशी जी द्वारा दिया गया । कार्यक्रम के संयोजक श्री ऋषिकेश भार्गव द्वारा सात् दिवसों के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई।
उन्होंने संस्कार एवं मंत्रोच्चार प्रशिक्षक श्रीमती शशि मिश्रा,योग प्रशिक्षक सुश्री जयश्री बोहरे,कला प्रशिक्षक सुश्री शेफाली जैन का परिचय कराया। इसके पश्चात प्रशिक्षकों द्वारा अलग अलग सत्रों के माध्यम से प्रथम दिवस की कक्षाएं संचालित हुई। इनमे योग, प्रणायाम, ध्यान, मंत्रोच्चार, शिष्टाचार, कला आदि के पहले अभ्यास उचित कराया गया। साथ ही स्वबोध पर डॉ श्वेता अरोरा ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया जिसमें स्व भाषा, भूषा, भेषज, भोजन और भवन इन सबमें भारतीयता की झलक आवश्यक है।
प्रांतीय संगठन मंत्री श्री आनंद कृष्णानी जी ने स्वयं के जन्म दिवस पर बच्चों को बताया कि मोमबत्ती बुझाने और केक काटना हमारी संस्कृति में नहीं आता हमारी संस्कृति सदैव दीप प्रज्जवलित करने एवं लोगों को जोड़ने की होती है काटने की नहीं! हमें सदैव जन्म दिवस को दीपक प्रज्जवलित करके तथा मोतीचूर के लड्डू बांटकर मनाना चाहिए क्योंकि उसमें असंख्य बूंदी के दानों को जोड़ा जाता है!
कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव श्री नीरज अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री आनंद कृष्णानी, अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह रघुवंशी, उपाध्यक्ष श्री भारत पालीवाल, सचिव श्री प्रमोद मेहरा, कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुमार साहू, डॉ श्वेता अरोरा, वरिष्ठ सदस्य दिलीप सक्सेना, के जी अग्रवाल, अनूप खत्री, मनोज जैन, दिनेश शर्मा, भानु प्रताप सिंह चौहान, श्री हेमेंद्र शर्मा, श्रीमती मंशा शर्मा, रीना सक्सेना, मधुबाला सक्सेना, आशा पवार, हेमा अग्रवाल, ममता पालीवाल, रंजना रघुवंशी आदि सदस्य उपस्थित थे । प्रथम दिवस बच्चों की संख्या 55 रही। अल्पाहार के पश्चात बच्चों ने अपने घर को प्रस्थान किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?