बाल कांग्रेस के युवा सम्मेलन में बोले जयवर्धन- चरम पर है भाजपा का भ्रष्टाचार, पहले व्यापम के होते थे अब तो स्कूलों के पेपर भी लीक होने लगे
गुना। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह सोमवार देर शाम गुना में आयोजित बाल कांग्रेस युवा सम्मेलन में शामिल हुए। गुना सहित प्रदेशभर में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रही बाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए जयवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को युवाओं का भविष्य खराब करने वाला बताते हुए जमकर निशाना भी साधा।
बाल कांग्रेस युवा सम्मेलन में मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए जयवर्धन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देशभर में पहचान इसी बहुचर्चित घोटाले से होती है, जिसने गरीब और योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों से बेदखल कर दिया। वहीं अमीरों के बेटों को व्यापमं ने खूब नौकरियां दिलाईं। जयवर्धन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहले व्यापमं के माध्यम से सरकारी नौकरियों के पर्चे लीक होते थे, अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में 10वीं और 12वीं के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। यह सरकार की नाकामी है। बाल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए जयवर्धन सिंह ने उनसे आव्हान किया कि वह महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आजाद, सुभाषचंद्र बोस जैसे देशभक्तों के बारे में अध्ययन करें। उन्होंने जोर देकर कहाकि भारत में सबसे बड़े देशभक्त महात्मा गांधी हुए हैं और सबसे बड़ा देशद्रोही गोडसे रहा है। बाल कांग्रेस को शिक्षा का महत्व बताते हुए जयवर्धन सिंह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में बताया। जयवर्धन सिंह के मुताबिक उन्होंने स्वयं उसी कोलम्बिया युनीवर्सिटी में मास्टर डिग्री की है, जहां बाबा साहब ने पीएचडी पूरी की थी। यह सौभाग्य और गौरव का विषय है कि कोलम्बिया युनीवर्सिटी में बाबा साहब की प्रतिमा भी स्थापित है, इसलिए युवाओं को बाबा साहब से अध्ययन की विधा भी सीखना चाहिए। जयवर्धन ने बाल कांग्रेस की भूमिका भी समझाई। उनके मुताबिक इस संगठन का काम मुख्य रूप से 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में शामिल कराने के साथ-साथ उन्हें वोट का महत्व भी बताना रहेगा। राघौगढ़ विधायक के मुताबिक इस काम में बाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्य गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के सभी स्कूल और कॉलेज में अध्ययन करने वाले कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ जुट गए हैं। भविष्य में यह संगठन दुनियाभर में अपनी पहचान बनाएगा।
What's Your Reaction?