बाराबंकी स्टेशन पर घंटों फंसी रांची एक्सप्रेस, भूख-प्यास से बेहाल यात्रियों का ट्रैक पर हंगामा
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रांची एक्सप्रेस घंटों फंसी रही। इससे बेहाल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन किया।

बाराबंकी (आरएनआई) बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अफरा-तफरी मच गई जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस (18610) को आगे का सिग्नल नहीं मिला और ट्रेन घंटों खड़ी रह गई। पहले ही दो दिन से भूखे-प्यासे यात्री परेशान थे, ऐसे में जब ट्रेन बिना किसी सूचना के बाराबंकी में रोक दी गई, तो गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया।
मुंबई से रांची जाने वाली यह ट्रेन आमतौर पर इटारसी से बनारस होकर रांची जाती है, लेकिन रविवार को रेलवे ने इसे अचानक लखनऊ और बाराबंकी रूट पर डायवर्ट कर दिया। लखनऊ से यह ट्रेन बाराबंकी पहुंची, लेकिन उत्तर पूर्व रेलवे ने इसे आगे सिग्नल ही नहीं दिया। इससे ट्रेन स्टेशन पर फंसी रह गई और यात्री बेहाल हो गए।
ट्रेन में न तो खाने-पीने की सुविधा थी, न ही कोई अन्य इंतजाम। छोटे बच्चे भूख से बिलखने लगे, महिलाएं परेशान रहीं, आखिरकार यात्री गाड़ी से नीचे उतर आए और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यात्री नरेंद्र सिंह ने बताया, "दो दिन से ट्रेन में सफर कर रहे हैं, लेकिन रेलवे ने कोई इंतजाम नहीं किया। बाराबंकी में घंटों रोक दिया गया, बच्चे भूख से तड़प रहे थे। रेलवे को यात्रियों की कोई परवाह नहीं है।
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बढ़ते हंगामे को देखकर रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन नाराज यात्रियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन रवाना हुई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि यात्री भोजन पानी न होने और लेट लतीफे को लेकर हंगामा कर रहे थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






