बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

Jun 1, 2024 - 18:33
Jun 1, 2024 - 19:13
 0  540
बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
तहसीलदार को ज्ञापन देते अधिवक्ता साथी

शाहाबाद हरदोई। तहसील के बार एसोशियेसन ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देते हुए क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बार एसोशियेसन के अध्यक्ष राम जी तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र यादव को सौंपते हुए कस्बे में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से आयदिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी कस्बे और क्षेत्र में खुले आम चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है।इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।चाइनीज मांझे में शीशा पीसकर मिलाया जाता है इसलिए ये एक धारदार हथियार के रूप में काम करता है।31 मई को पुत्री की परीक्षा दिलवा कर लौट रहे पिता की प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मृत्यु हो गई।इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की सख्ती से चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगाना चाहिए।इस प्रकार की घटनाओं आम जन में आक्रोश और भय व्याप्त हो गया है।इसलिए इसकी बिक्री को तत्काल बंद करवाया जाए।अभी अधिवक्ता समाज की तरफ से मुख्यमंत्री से मांझा बेचने वाले दोषी दुकानदार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।अधिवक्ताओं ने मृतक श्रवण कुमार के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की भी मांग मुख्यमंत्री से की है।इस अवसर पर महामंत्री बसंत गुप्ता मानव,रामराज सिंह,विमलेश लोधी,राजकुमार रावत,अमित गुप्ता,शेर सिंह,अमित मिश्रा,पंकज राजपूत सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow