बामोरी में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में मंत्री सिंधिया बोले, “बामोरी को पंजाब की तरह बनाकर रहूंगा
इसी माह अन्नदाताओं के लिए केरल से आ रहा है एनपीके और डीएपी का रैक माधवराव सिंधिया वृद्ध सिंचाई परियोजना के तहत 17,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी - 920 करोड़ की बाँध परियोजना क्षेत्र में लगेगी।
गुना (आरएनआई) बामोरी में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह और सदस्यता अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र को पंजाब की तरह समृद्ध बनाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की।
बामोरी बनेगा पंजाब जैसा
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं का वर्णन किया। बामोरी विधानसभा को “पंजाब जैसा कृषि समृद्ध क्षेत्र” बनाने के लिए दो बड़ी घोषणाएँ कीं।
पहली, एनपीके का रैक केरल से बामोरी में 12 अक्टूबर तक पहुँच जाएगा और डीएपी का रैक कल लोड होकर 13 तारीख को गुना-शिवपुरी के अन्नदाताओं के लिए उपलब्ध होगा।
इस प्रक्रिया में उन्होंने एसपी और पुलिस प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दूसरी बड़ी घोषणा सिंचाई परियोजना की थी, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। सिंधिया ने 6000 करोड़ की माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना को स्वीकृत करवाया है, जिसमें बामोरी से चाचौरा तक सम्पूर्ण सिंचाई क्षेत्र शामिल है।
इस योजना के अंतर्गत 12,600 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, और कुल 17,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई का प्रबंध किया जाएगा। इसके लिए 920 करोड़ रुपये की लागत से बाँध परियोजना स्थापित की जाएगी।
सिंधिया ने कहा, “मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक बामोरी को पंजाब जैसा समृद्ध क्षेत्र नहीं बना दूं”।
हनुमान टेकरी
हनुमान टेकरी से सभी चुराये आभूषणों की बरामदगी के बाद, मंत्री ने प्रशासन की सराहना की और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद किया।
सदस्यता अभियान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें मध्यप्रदेश में सदस्यता लक्ष्य 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ तक ले जाना चाहिए। सभी पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक संकल्प लिया कि वे कड़ी मेहनत करके सदस्य संख्या को बढ़ाकर 80,000 के लक्ष्य तक पहुंचाएंगे।
ये भी बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में ही किसी से भी पुष्पमाला नहीं ली, बल्कि स्वयं कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर उन्हें संबोधित किया।
इस मौके पर उन्होंने मंच पर अपनी जगह छोड़कर दर्शकों के बीच जाकर बैठे और मंच पर सबसे उत्कृष्ट पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रेषित किए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?