बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पर हत्यारों ने फेंका था मिर्ची पाउडर
शनिवार 12 अक्तूबर की देर शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हत्यारों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पाउडर भी फेंका था। इसका खुलासा पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दो आरोपियों ने किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने इस वारदात के पीछे के मास्टरमाइंड की जानकारी से इनकार किया है।
मुंबई (आरएनआई) एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है, पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान हत्यारों ने दावा किया है कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पाउडर और मिर्च स्प्रे भी किया था।
हत्यारों की योजना के अनुसार गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज कश्यप को दशहरा जुलूस और आतिशबाजी की आड़ में एनसीपी नेता को गोली मारनी थी। हालांकि, बाबा सिद्दीकी के आसपास लोगों की भीड़ और सुरक्षाकर्मियों को देखकर फरार आरोपी शिवकुमार ने कहा कि वह पहले गोली चलाएगा। तीनों शूटर अपने साथ मिर्च पाउडर और काली मिर्च का स्प्रे लेकर आए थे।
जैसे ही शिवकुमार ने बाबा सिद्दीकी पर छह गोलियां चलाईं, उन्होंने पुलिस कांस्टेबल पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद शिवकुमार भीड़ में छिपकर भाग गया, लेकिन गुरमेल बलजी सिंह और धर्मराज कश्यप पकड़े गए। इस दौरान उनके पास से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार शूटरों ने पुलिस को बताया कि शिवकुमार उनके गिरोह का मुखिया था और केवल शिवकुमार ही जानता है कि हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कौन है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। गुजरात की साबरमती जेल में बंद बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। हत्यारों ने बताया कि वे कई महीनों से बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे और उनके आवास और कार्यालय की जानकारी ले रहे थे। उन्हें हत्या के लिए 50,000-50,000 रुपये दिया गया था और हत्या से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार दिए गए थे।
बांद्रा पूर्व से तीन बार विधायक रह चुके सिद्दीकी की शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलते समय हत्या कर दी गई। तीनों शूटरों में से हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा शूटर यूपी का रहने वाला शिवकुमार गौतम अभी भी फरार ह जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को गैर-श्रेणीबद्ध सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें तीन पुलिस कांस्टेबल आवंटित किए गए थे, जो तीन शिफ्टों में काम करते थे। इस वारदात के समय, एक पुलिसकर्मी श्री सिद्दीकी के साथ था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?