बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां समय पर पूरा करें : डीएम
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) वैशाली जिला में बाढ़ पूर्व तैयारियां की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लें। एडीएम ( आपदा) ने सभी सीओ से कहा कि आपदा प्रबंधन प्रशाखा के गोदाम में पॉलिथीन सीट्स का उठाव कर ले, ताकि मांगें गए अतिरिक्त पॉलिथीन शीट्स का गोदाम में संधारण हो सके। अपर समाहर्ता ने बताया कि जिले में सरकारी नाव की संख्या 30 है। इनमें से कई की मरम्मति की आवश्यकता है।अंचलों में 271 निजी नाव उपलब्ध है, जिनके नाविकों के साथ एकरारनामा कर लिया गया है। खोज, बचाव एवं राहत दलों की संख्या 195 है, जबकि लाइफ जैकेट की संख्या 80 है। जिले में डेढ़ सौ से अधिक आश्रय स्थल एवं करीब इतने ही सामुदायिक रसोई केंद्र चिन्हित किए गए है।
हाजीपुर में 39 एसडीआरएफ बल है। जल संसाधन विभाग के सभी तटबंध एवं संरचना सुरक्षित है। तटबंध की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा कटाव निरोधक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। संभावित बाढ़ सुखाड़ के आलोक में पशु आहार एवं पशु चारा की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में 38 प्रकार की दवाई उपलब्ध है। पशु चिकित्सको एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल पशु शिविर स्थान की संख्या 42 है। बाढ़ के दौरान मानव स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चलंत चिकित्सा दल एवं स्टैटिक चिकित्सा दल का गठन कर लिया गया है। पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी डिपार्टमेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि जहां जरूरत हो, एक सप्ताह में सभी नाव की मरम्मति कर लें। आपदा के वाट्सएप ग्रुप में सभी आवश्यक सूचनाओं को शेयर किया जाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?