बाजरा खरीद केन्द्रों का निरीक्षण
हाथरस-10 नवम्बर। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जिला खरीद अधिकारी द्वारा नवीन मण्डी स्थल में संचालित क्रय संस्था खाद्य विभाग के अन्तर्गत 2 धान व 4 बाजरा क्रय केन्द्रों एवं क्रय संस्था भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित 1 धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण जिला खाद्य विपणन अधिकारी व मण्डी सचिव, के साथ किया गया। निरीक्षण के समय धान व बाजरा क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित मिलेे।
धान व बाजरा क्रय केन्द्रों पर 2 इलेक्टॉनिक कांटा, 1 नमी मापक यंत्र, 1 क्रियाशील ई-पॉप मशीन, 1 छलना, पावर डस्टर, अभिलेख एवं पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्ध मिले। निरीक्षण के धान क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी में कॉमन धान की कोई आवक न होने के कारण धान क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ नही हो पा रही है। मौके पर मौजूद कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि उन लोगों के द्वारा मण्डी में विक्रय हेतु 1509, पी-10 आदि प्रजाति के धान की बिक्री की जा रही है जिसका मूल्य रू0 3400 प्रति कुं. उन्हें प्राप्त हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उन लोगों के पास मोटा धान उपलब्ध नही है। अपर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गतवर्ष क्रय केन्द्र पर धान बेचने वाले कृषकों से सम्पर्क कर धान क्रय प्रारम्भ करें। उन्होंने मण्डी सचिव को भी मोटा धान बेचने के लिये आने वाले कृषकों को मण्डी स्थित धान क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय करने हेतु अवगत कराने के लिये निर्देशित किया।
बाजरा क्रय केन्द्र प्रथम के निरीक्षण के समय कृषक राकेश कुमार निवासी-पैकवाडा (पंजी.सं.-1440133356), श्रीमती माया देवी, निवासी-चिंतापुर (पंजी.सं.-1440133211) द्वारा शिकायत की गई कि आज बाजरा की तौल चालू नही की गई है। इस पर केन्द्र प्रभारी ने अवगत कराया कि मौसम खराब होने के कारण तौल प्रारम्भ नही की गई है लेकिन मौसम साफ होते ही खरीद प्रारम्भ कर दी जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कृषकों को अपना मोबाइल नं. देते हुये यह कहा कि मौसम साफ होने के बाद अगर आज खरीद प्रारम्भ नही की जाती है तो उन्हें तत्काल अवगत करायें जिससे कि सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर उपलब्ध बाजरा को तत्काल संग्रह डिपो में भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद के समस्त क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध बाजरा का सुरक्षित भण्डारण भी करायें जिससे कि मौसम, वर्षा से कोई नुकसान न होने पाये।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया गया कि धान खरीद का समर्थन मूल्य धान कॉमन-रू. 2183, एवं धान ग्रेड ’’ए’’ रू. 2203, प्रति कुन्तल व बाजरा का समर्थन मूल्य रू0 2500 प्रति कुन्तल निर्धारित है। अभी तक जनपद में 12 कृषकों से 447.10 कुं. धान की खरीद तथा 1604 कृषकों से 67634. कुं. बाजरा की खरीद की गई है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?