बागेश्वर राजा राम मंदिर में चल रही राम कथा के सातवें दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा
कछौना, हरदोई (आरएनआई) कस्बा कछौना के तुलसी मार्केट के प्रांगण में नवनिर्मित श्री बागेश्वर राजा राम मंदिर सरकार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन व सप्त दिवसीय राम कथा के बाद बृहस्पतिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा तुलसी मार्केट से रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर कछौना कुशीनगर मंदिर इमलीपुर मंदिर से होते हुए कछौना सोमेश्वर नाथ मंदिर होते हुए लंगड़े दास मंदिर पर सम्पन्न हुआ। इस शोभा यात्रा में गाजे, बाजे, ढोल, नगाड़े, विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झांकी भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया श्रद्धालुओं व शोभायात्रा पर फूल, फूलों में के रंग गुलाल, की बौछार की गई। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया शोभा यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया।
शोभायात्रा में ऊंच नीच जात पात अमीर गरीब भूल कर सभी आस्था में झूम रहे थे। पूरा नगर का वातावरण राममय हो गया। पौराणिक भूमि नैमिषारण्य से पधारे आचार्य कथा वाचक आदर्श कृष्ण शास्त्री शोभा यात्रा नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला, उर्फ (पंकज) व्यापार मंडल संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री अवधेश गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, ओपी राठौर, डॉक्टर दुर्गेश पाठक, सभासद गण उपेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, सुषमा सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतू, डेविड त्रिवेदी, विजय सिंह पहलवान, क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना , जिला मंत्री अजय गुप्ता, शिवम मिश्रा, आकाश द्विवेदी, हर्ष द्विवेदी, विनय शुक्ला , गणेश शुक्ला, रानू अग्रवाल, अनिल गुप्ता, मनोज मराठा, रुद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र शुक्ला, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, अंशु गुप्ता, आलोक गुप्ता, रामबाबू शुक्ला, बाराती गुप्ता, सौरभ शुक्ला, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला, सहित सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं व बच्चे आध्यात्मिक वातावरण में झूम रहे थे। लोगों में गजब का उत्साह था पुरुष हाथों में ध्वजा पताका लिए थे पूरा नगर राममय था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






