बागमती एक्सप्रेस हादसे में 19 घायल, यात्रियों की मदद के लिए विशेष ट्रेन रवाना
तमिलनाडु के कावरैपेट्टई में ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों की मदद का सिलसिला जारी है। 19 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के कारण बाधित रेल मार्ग पर यात्रा कर रहे फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए विशेष ट्रेन रवाना की गई है। चेन्नई में घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। तमिलनाडु सरकार में डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने देर रात पीड़ितों से मुलाकात भी की।
तमिलनाडु (आरएनआई) तमिलनाडु में हादसे का शिकार हुई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन संचालित की है। यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन शनिवार तड़के करीब 04.45 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि प्रतीक्षा के दौरान फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। इससे पहले शक्रवार देर रात कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। रेलवे ने प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सामने आई ड्रोन वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन नंबर 12578 मैसुरू-दरभंगा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे इधर-उधर बिखरे हुए हैं।
खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद पार्सल बोगी में आग भी लग गई। 19 लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल कर्मी शनिवार सुबह भी हालात को समान्य बनाने में जुटे हैं। बाधित रेल यातायात को बहाल करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पेरंबूर से चलने के 10 मिनट बाद ही शुक्रवार रात 8:50 बजे ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। बागमती एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बताया कि एक तेज झटका लगने के बाद ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी। टक्कर में ट्रेन की कई बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत और बचाव अभियान देर रात तक जारी था। आग पर काबू पा लिया गया था। हादसे की जांच की जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?