बागपत में पुलिस टीम को डंडों से पीटा, गाड़ी में तोड़फोड़
ग्रामीण एक चोर को पकड़कर पीट रहे हैं, इस सूचना पर भूड़पुर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
बागपत (आरएनआई) रमाला स्थित बूढ़पुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात चोर की पिटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और पथराव भी कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी। हमले में ककड़ीपुर चौकी इंचार्ज, सिपाही और एक होमगार्ड घायल हो गया।
रमाला थाने में तैनात एसआई श्याम सिंह ने बताया कि बूढ़पुर गांव के चौकीदार अरविंद ने बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को सूचना दी कि गांव के लोग एक चोर की पकड़कर पिटाई कर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों से चोर को छुड़ाने लगी तो ग्रामीणों के साथ उनकी हाथापाई हो गई।
आरोप लगाया कि तभी वहां आए प्रधान सचिन ने ग्रामीणों को उकसाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लाठी डंडों से ककड़ीपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार, गाड़ी के चालक सिपाही सोनित कुमार और होमगार्ड सुभाष को पीटना शुरू कर दिया। भीड़ से बचकर भाग रहे पुलिस कर्मियों को पीछा करके पीटा गया और उन पर पथराव भी किया गया। वहां खड़ी गाड़ी भी तोड़ दी। इस हमले में तीनों घायल हो गए और वहां से भागकर जान बचाई। घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिनमें से सिपाही सोनित कुमार और होमगार्ड सुभाष सिंह की हालत गंभीर होने पर बड़ौत सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया। दरोगा की तहरीर पर प्रधान सचिन और 15 नामजद समेत 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
बूढ़पुर में पुलिस पर हमला होने के बाद वहां भारी पुलिस बल पहुंचा और चोर को पकड़कर लाया गया। इसके बाद महिला दानिशा के घर में चोरी करने के मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की। दानिशा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर समीर निवासी किशनपुर बराल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बूढ़पुर गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने जिस महिला के घर में चोरी हुई, उसे भी आरोपी बना लिया। प्रधान सचिन, आसिफ, अय्यूब, कय्यूम, असगर, हकीमू, इरफान, फारूख, मुन्ना, जमीला, मोमीन, हमीद, सागर, मकान मालिक महिला दानिशा और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?