केंट थाना अंतर्गत हिलगना के पठार पर बाईक सबार दो युवकों के साथ मारपीट कर लूट के मामले में पुलिस की तत्पर कार्यवाही
लूट के प्रकरण में दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को लिया अभिरक्षा में, लूटे गये जेबर, मोबाईल व नगदी बरामद।
गुना (आरएनआई) विगत दिवस केंट थाना अंतर्गत ग्राम हिलगना की पठार पर अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा बाईक सबार दो युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट व लूट के प्रकरण में कैंट थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सहित एक विधि विवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर, जिनके कब्जे से युवकों से लूटे हुये जेबर, मोबाईल व नगदी बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिवस 01 जुलाई को फरियादी शुभम लोधा पुत्र स्व. हरिप्रसाद लोधा उम्र 24 साल निवासी पठार मोहल्ला गुना द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 29 जून की शाम को वह अपने मामा के लड़के हरिओम लोधा के साथ मोटर साईकिल से ग्राम हिलगना जा रहा था । जैसे ही वह हिलगना की पठार पर पहुंचे तो तीन अज्ञात लडकों ने उन्हें रोक लिया और तीनो के द्वारा उनके साथ लात घूसों से मारपीट कर उनके दो मोबाईल (एक आई फोन व दूसरा रीयल मी नार्जो कंपनी का), हाथ में पहना हुआ चांदी कड़ा, गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट व जेब में रखे 10,000/- रुपये छीनकर जंगल तरफ भाग गये । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात तीन आरोपियों के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 654/24 धारा 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया अपने टीम के साथ लूट के अज्ञात आरोपियों की पतारसी में सक्रियता से लग गये और इस हेतु अपना मुखबिर जाल विछाकर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से भी आरोपियों की निरंतर पतारसी के प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप गत् दिनांक 01 जुलाई 2024 की शाम को ही लूट की उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर ली गई और उसी रात मुखबिर सूचना पर तीनों आरोपियों अजरूद्दीन पुत्र लियाकत अली उम्र 22 साल एवं अफसर उर्फ भोला पुत्र नबाव खांन उम्र 20 साल निवासीगण गोकुल सिंह का चक गुना सहित एक विधिविवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके तीनों के द्वारा दिनांक 29 जून को शाम के समय हिलगना के पठार पर दो लड़कों की मारपीट कर उनके दो मोबाईल, चांदी का एक कड़ा, सोने का एक लॉकेट व नगदी 10,000/रूपये लूटना स्वीकार किया एवं लूटे हुए सामान को आपस में बांट लेना तथा पकड़े जाने के डर से एक मोबाईल को नाले में फेंक देना तथा आईफोन को तोड़कर जमीन में गाड़ देना बताया । पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही से टूटा हुआ आईफोन मोबाईल, चांदी का कड़ा, सोने का पैण्डिल एवं 6000/-रूपये नगदी बरामद कर लिये गये हैं एवं लूट के इस प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी अजरूद्दीन एवं अफसर खांन को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है एवं प्रकरण के विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है ।
केंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक भानु रघुवंशी एवं आरक्षक विनोद धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?