बांदा से गाजीपुर के लिए काफिला रवाना
बांदा जेल में बंद पूर्वाचंल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
नोएडा (आरएनआई) परिवार को शव मिलने के बाद 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के लिए निकल गया है। बांदा, चित्रकूट और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पेरोल की अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है।
माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और कुछ ही देर में उसका शव गाजीपुर के लिए रवाना होगा। शव को लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब्बास की पत्नी निखत भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि कल नमाज के बाद शव सुपुर्द ए खाक होगा।
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह ने कहा, "विपक्ष बातें कहता रहता है। विपक्ष को कोई गंभीरता से नहीं लेता। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। सबकुछ साफ हो जाएगा।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स अकाउंट में लिखा है कि 'यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश प्रतीत होती है, पहले डाक्टरों की पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटो बाद ही उनकी मौत, पारिवारिजनों द्वारा लगाए गये हत्या की साजिश की पुष्टि करती है। अतः पूरे घटना क्रम की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में होना चाहिए, यहां तक कि पोस्टमार्टम भी उच्च न्यायालय के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे कि न्याय का गला घोंटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके तथा थानों, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किये जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके।
उत्तर प्रदेश के ADG कानून एवं व्यवस्था, अमिताभ यश ने कहा, "आज 'जुम्मे की नमाज' और कल बांदा जेल में हुई घटना को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। कई जिलों में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। सभी को शांति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पूरे राज्य में शांति कायम है। कुछ जगहों पर अभी भी नमाज चल रही है, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है। कहीं कोई समस्या नहीं है।
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया कि "हमने लिखित में दिया है कि दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से पपोस्टमार्टम करवाया जाए। हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली और शासन-प्रशासन पर विश्वास नहीं है। पंचनामे की सारी चीजें हो गई हैं। DM को फैसला करना है।
कार्डियक अरेस्ट के बाद मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने कहा, "न्यायिक अभिरक्षा में यदि किसी की भी मृत्यु होती है तो ये एक गंभीर विषय है और उसके बारे में एक प्रक्रिया बनी हुई है, जब मुख्तार अंसारी पंजाब से उत्तर प्रदेश।
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?