दिनजापुर (आरएनआई) सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर श्री सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हंै ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
दिनांक 25 फरवरी 2024 को लगभग 0600 बजे, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनजापुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 137 बटालियन बीएसएफ के बीओपी ग्यासपुर के सतर्क बीएसएफ जवानों ने 01 बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर किरणबीबी अख्तर (21 वर्ष) पुत्र नुरु इस्लाम दास निवासी ग्राम-नोविनगर, थाना-अशुलिया, जिला-ढ़ाका (बांग्लादेश) को उस पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से बिना बाड़ वाले पैच के माध्यम से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार कर रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर को जब्त मोबाइल के साथ पीएस हिली को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के साथ दिनांक 25 व 26 फरवरी 2024 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 180 बोतल फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किये गये सामान की कुल कीमत रू 45,156/-रूपये आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z