बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में महंत देव्या गिरि जी ने निकाला कैंडिल मार्च
लखनऊ (आरएनआई) श्री मनकामेश्वर मठ-मंदिर के तत्वावधान में, मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज की अगुवाई में शुक्रवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसक घटनाओं और हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करने और जलाने के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला गया।
यह मार्च केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आरंभ होकर हजरतगंज होते हुए जी.पी.ओ. के पास स्थित गांधी प्रतिमा तक गया। मार्च में शामिल सभी लोग अपने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियाँ लिए हुए थे और बांग्लादेश में हिन्दू भाई-बहनों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारे लगा रहे थे। इसके अलावा, वे सभी अपने हाथों में “अत्याचार बंद करो” जैसे नारों की तख्तियाँ भी लिए हुए थे।
मार्च में लगभग सौ से अधिक महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियाँ, खिलाड़ी, किन्नर और संत समाज के लोग सम्मिलित थे। प्रमुख रूप से श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज, खिलाड़ी असित सिंह, नरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, जगत सिंह, प्रतीक सिंह, अतुल त्रिपाठी, दीपक अग्रवाल, संजय विषेन, हरीश और किन्नर समाज की प्रियंका रघुवंशी अपने साथियों के साथ मार्च में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज ने कहा कि हिन्दुओं को भी एक होना पड़ेगा। एक होकर ही हम सब अपने समाज के दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर सकेंगे।
What's Your Reaction?