बांग्लादेश में हिंसा, तोड़फोड़ और लूट को लेकर चिंतित है खालिदा जिया, कहा- हमें देश को बनाना होगा
राष्ट्रपति की प्रेस टीम ने बताया कि शहाबुद्दीन के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया और छात्र प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल थे।
ढाका (आरएनआई) बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी हिंसा, तोड़फोड़ और सरकारी संसाधनों की लूट को लेकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता खालिदा जिया ने चिंता व्यक्त की। बीएनपी नेताओं ने इसकी जानकारी दी। दरअसल, सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जिसके बाद इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें कई लोगों की जान चली गई।
बांग्लादेश खिलाफत मजलिस के महासचिव मौलाना मामुनुल हक ने अस्पताल में खालिदा जिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद खालिदा जिया ने कहा, "हमारे राज्य के संसाधन नष्ट हो रहे हैं। यह हमारा देश है। हमें इस देश को बनाना है।" मंगलवार यानी की छह अगस्त को बांग्लादेश के राष्ट्रपति शहाबुद्दीन अहमद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया कि रिहाई की घोषणा की। रिहा होने के बाद खालिदा जिया ने मौलाना मामुनुल हक के पिता दिवंगत शेखुल हदीस अजीजुल हक को याद किया।
खालिदा जिया ने कहा कि लोगों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचा एक गंभीर घटना है। राज्य के संसाधनों को लूटने में कई लोग शामिल हैं। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताया। इस मुद्दे पर बात करते हुए खिलाफत मजलिस के संयुक्त महासचिव मौलाना अताउल्लाह अमीन ने कहा कहा, "बेगम खालिदा जिया एक उत्पीड़ित महिला हैं। हम लंबे समय तक जेल में रहे। मौलाना मामुनुल हक भी लंबे समय तक जेल में रहे। मौलाना मामुनुल हक के नेतृत्व में हम उनके स्वास्थ्य के बारे पूछने गए थे।"
मौलाना अताउल्लाह अमीन ने कहा, "बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है। खालिदा जिया देश के लिए लोगों से प्रार्थना करने का अनुरोध कर रही है।" मुलाकात को लेकर सवाल पूछे जाने पर अताउल्लाह अमीन ने कहा, "हमारे देश की स्थिति ठीक नहीं है। वह इसे लेकर बहुत चिंतित हैं। राज्य के संसाधनों को लूटना सही नहीं है। जो अन्याय करेगा, अल्लाह उन्हें सजा देगा।" पांच अगस्त को राष्ट्रपति शहाबुद्दीन अहमद ने खालिदा जिया की रिहाई का आदेश जारी किया। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रपति ने खालिदा जिया की रिहाई की घोषणा की थी।
राष्ट्रपति की प्रेस टीम ने बताया कि शहाबुद्दीन के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया और छात्र प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल थे। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अपनी खराब स्वास्थ्य के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। 2018 में उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था और 17 साल की जेल की सजा दी गई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?