बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से धार्मिक नेता चिंतित, बोले- शांति बहाल करे अंतरिम सरकार
'हिंदू सनातनी संगठन' और 'ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन' के प्रमुख नेताओं ने कोलकाता में एक बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। धार्मिक नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में शांति और सद्भाव की बहाली की तत्काल आवश्यकता है।
कोलकाता (आरएनआई) पश्चिम बंगाल में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेताओं ने शनिवार को बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई है। उन्होंने हिंदू अल्पसंख्यकों और पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों के चिंता व्यक्त करते हुए पड़ोसी देश में शांति और सौहार्द की बहाली की मांग की।
'हिंदू सनातनी संगठन' और 'ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन' के प्रमुख नेताओं ने कोलकाता में एक बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। धार्मिक नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में शांति और सद्भाव की बहाली की तत्काल आवश्यकता है। अंतरिम सरकार को पड़ोसी देश में जीवन और संपत्तियों की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए।
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के फैजेन मुनीर ने कहा कि हर समुदाय को बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन करने का अधिकार होना चाहिए। हम बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जहां से अल्पसंख्यों के खिलाफ हमलों की खबरें आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इन शत्रुताओं को समाप्त करें और हर जगह अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्येक सदस्य के अधिकारों के लिए खड़े हों।
मुनीर ने कहा कि वह बांग्लादेश सरकार के साथ वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के लिए सुरक्षा प्रदान करने का मुद्दा उठाएंगे। भारत और बांग्लादेश की सरकारों द्वारा सहमति दिए जाने पर एक शांति प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रस्ताव रखेंगे।
हिंदू सनातनी संगठन के एक प्रमुख नेता ने भी बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि धर्म सहिष्णुता, अहिंसा और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सिखाता है। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों से हम चिंतित हैं। यहां तक कि कट्टरपंथियों द्वारा महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है। हम चाहते हैं कि हालात बदतर होने से पहले अंतरिम सरकार ऐसे हमलों को खत्म कर दे।'
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन), कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में नियमित रूप से हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम बांग्लादेश में शांति-सौहार्द और अल्पसंख्यकों के खिलाफ शत्रुता की समाप्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि महिलाओं को भी क्रूर हमलों से नहीं बख्शा जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?