बांग्ला विजय की 53वीं वर्षगांठ पर शहीदों को जिलाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
बांग्ला विजय की 53वीं वर्षगांठ पर शहीदों को जिलाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
हरदोई (आरएनआई)आज विजय दिवस के अवसर पर सोल्जर बोर्ड परिसर में शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बांग्ला विजय की 53वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने सैनिकों की वीर गाथा पर आधारित स्मारिका व ब्रजराज सिंह तोमर द्वारा लिखित बांग्ला विजय पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हिंदुस्तान ने दुनिया के नक्शे को बदल दिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। इस अवसर पर 1971 युद्ध मे ग्रुप कैप्टन आर बी सिंह व अन्य पूर्व सैनिक बन्धु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?