बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्डों ने बेरहमी से पीटे श्रद्धालु, महिलाओं के बाल पकड़कर खींचे
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर मुंबई से आए श्रद्धालुओं और मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और सेवायतों के बीच विवाद हो गया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि गार्ड ने एक महिला के साथ अभद्रता की और बीच-बचाव करने आए भाई का गला पकड़कर उसके साथ मारपीट की।
मथुरा (आरएनआई) वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं और गोस्वामियों के बीच झगड़ा हो गया। गोस्वामियों एवं सुरक्षा गार्डों ने मंदिर के गेट चार के समीप बेरहमी से श्रद्धालुओं को पीटा, महिलाओं को बाल खींचे। कई श्रद्धालु चोेटिल हो गए। एक श्रद्धालु युवक के गले से सोने की चेन गुम हो गई। घटना की शिकायत करने कोतवाली पहुंचे श्रद्धालुओं का पुलिस ने गोस्वामियों से समझौता करा दिया।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट, धक्का देना एवं गाली-गलौज करना आम बात हो गई है। रविवार सुबह मुंबई के घाटकोपर निवासी श्रद्धालु युवती अपनी मां के साथ 30 लोगों के दल के साथ बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आई। दल के कुछ लोग दर्शन कर निकास द्वार पर एक तरफ खड़े होकर परिवार के लोगों का इंतजार कर रहे थे। तभी गोस्वामी और सुरक्षा गार्ड उनसे मंदिर के बाहर जाने की कहने लगे।
इस बीच कुछ बात होने पर युवती की मां से गाली-गलौज करते हुए धक्का मार दिया। जब साथी श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि गोस्वामी एवं सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी। एक श्रद्धालु युवक को गला पकड़ कर उठा दिया। इस विवाद में श्रद्धालु युवक रीतेश की गले से सोने की चेन गुम हो गई। सोहम, हर्ष, वीनू, शनि एवं अजय के गर्दन, मुंह, सिर एवं मुंह पर चोटें आई हैं।
महिला श्रद्धालु ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान वहां मौजूद पुलिस से सहायता मांगी तो सहायता करने से इन्कार कर दिया। घटना से भयभीत श्रद्धालु कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी। इस बीच एसपी सिटी भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि गोस्वामी और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हुआ था। गोस्वामियों द्वारा माफी मांगने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।
श्रद्धालु महिला रमा बाई ने बताया कि मुंबई से 30 श्रद्धालुओं का दल 15 जनवरी को वृंदावन में मंदिरों के दर्शन करने के लिए आया था। वह सभी चैतन्य विहार फेज वन में स्थित एक गेस्टहाउस में ठहरे हैं। 21 को वह मथुरा और आसपास के मंदिरों के दर्शन करने के बाद वापस मुंबई चले जाएंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?