बांके बिहारी मंदिर से बैंक के फील्ड ऑफिसर ने 9.50 लाख रुपये किए चोरी, CCTV से हुआ खुलासा
बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बांकेबिहारी मंदिर में दानपेटी से 9.50 लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके पास से सवा लाख रुपये बरामद किए। बाद में उसके द्वारा तीन दिन में गिनती के दौरान चुराए गए 8.21 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए। पुलिस रविवार को बैंक कर्मी को जेल भेजेगी।

मथुरा (आरएनआई) ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दानपेटी की धनराशि गिनती के दौरान दौरान केनरा बैंक के फील्ड आफिसर ने 9.50 लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी में उसकी यह करतूत कैद हो गई। कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। फील्ड आफिसर की जेब से सवा लाख रुपये से बरामद किए गए।इसके बाद उसके द्वारा तीन दिन में गिनती के दौरान चुराए गए 8.21 लाख रुपये भी देर रात बरामद कर लिए। पुलिस रविवार को बैंक कर्मी को जेल भेजेगी।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को अर्पित की जाने वाली भेंट राशि 16 दानपेटियों में डाली जाती है। इसके लिए 16 गोलक लगाई गई हैं। महीने में एक से दो बार यह सभी गोलक खोली जाती हैं। इन गोलक को खोलकर निकलने वाली राशि की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन उन बैंक के कर्मचारियों को बुलाता है, जहां मंदिर के खाते हैं। तीन दिन से गिनती चल रही थी। धनराशि की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन ने अन्य बैंकों के साथ केनरा बैंक के कर्मचारियों को बुलाया था।
शनिवार दोपहर में मंदिर बंद होने के बाद गोलक खोली गईं और फिर धनराशि की गिनती शुरू हुई। गिनती करने वालों में मथुरा स्थित केनरा बैंक का फील्ड आफिसर अभिनव सक्सेना भी था। अभिनव राशि की गिनती करते- करते अपने कपड़ों में नोटों को छिपाने लगा। मंदिर के आंगन में चल रही गिनती पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी।
मंदिर का कर्मचारी अचानक कंट्रोल रूम में पहुंचा और उसकी नजर नोटों की गिनती कर रहे कर्मचारियों पर गई। कर्मचारी ने जब देखा कि एक बैंक अधिकारी कुछ नोट गिन रहा है, जबकि कुछ छिपा रहा है। इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस ने अभिनव को पकड़ लिया।
उसकी जेब से सवा लाख रुपये से अधिक बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह पहले टालमटोल करने लगा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी नीयत खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिस को उसने बताया कि वह यहां तीन दिन से कर रहा है।
अभिनव ने जब पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से ऐसा कर रहा है तो पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में जानकारी की। जिस पर पता चला कि उसने वह रुपये डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में रखे उसके बैग में रखे हैं। इसके बाद पुलिस अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले गई। यहां से पुलिस ने उसके बैग से 8 लाख 21 हजार से ज्यादा रुपये बरामद कर लिए।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में राशि की गिनती करने वाले अभिनव को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद केनरा बैंक प्रबंधन ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया। वृंदावन ब्रांच के प्रबंधक मोहित ने बताया कि अभिनव वृंदावन ब्रांच में 2020 से 2024 तक तैनात था। इसके बाद उनका लोन डिपार्टमेंट में मथुरा ट्रांसफर हो गया। फिलहाल अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मूल रूप से रामपुर का रहने वाला अभिनव मथुरा के अशोका सिटी कालोनी में रहता है। उसने एक साल पहले लव मैरिज की थी,पत्नी सीए हैं। अभिनव ने पुलिस को बताया है कि उसकी रुपयों को देखकर नीयत खराब हो गई थी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है, रविवार को आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






