बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर विरोध में काले गुलाल और रंग से होली खेलेंगे बृजवासी

Feb 27, 2023 - 01:02
 0  621

वृन्दावन (मथुरा)। जगप्रसिद्घ श्रीबाँकेबिहारी जी मंदिर (वृंदावन) के सरकार द्वारा प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में बृजवासियों का लगातार ४७वें दिन का आंदोलन और ९वें दिन का क्रमिक अनशन लगातार जारी है। बृजवासियों ने एक राय व सर्वसम्मति से आने वाले प्रसिद्ध त्यौहार होली को काले रंग से ममाने का प्रण लिया है।

दीपक पाराशर ने बताया कि सरकार यदि वृंदावन धाम की शोभा, संस्कृति, पौराणिकता और अस्तित्व को मिटाने वाले इस दैत्य रूपी कॉरिडोर को बनाने का प्रस्ताव वापिस नहीं लेती है तो सभी स्थानीय बृजवासी होली को काले रंग और गुलाल से मनाएंगे और आने जाने वाले सभी श्रद्धालु तीर्थयात्रियों और वीआईपी और वीवीआईपी लोगों को काला गुलाल और रंग भेंट करेंगे जिससे कि इस सोई हुई सरकार के कानों तक संदेश जाये कि सरकार का कॉरिडोर का प्रस्ताव बृज और वृंदावन की संस्कृति के साथ एक अपराध है।

अनुराग गुप्ता, अशोक गोस्वामी, अरुण गौतम (पिंकू गुरु), वृंदावन बिहारी मिश्र, पुरूषोत्तम शर्मा, अमित गौतम, गंगा प्रसाद, राजेश कृष्ण शर्मा, सोहन लाल मिश्र, गोविंद तिवारी, बबलू गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, प्रमोद बिहारी सारस्वत, मनमोहन गोस्वामी, मनीष चंद्र शर्मा, शैलेष विजय, सुमित मिश्र, गप्पी गुरु, कलश गोस्वामी, नूतन पुरोहित, राहुल शुक्ला, गौरव मित्तल, राजू शर्मा, संजीव गोस्वामी, अंकुश शर्मा, प्रह्मद शर्मा आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.