बहन के प्रेम प्रसंग से परेशान भाई ने बहन की चाकू गोद कर दी थी हत्या, सूफियाना हत्याकांड का हुआ खुलासा

Jun 29, 2024 - 17:51
Jun 29, 2024 - 18:40
 0  11.9k
बहन के प्रेम प्रसंग से परेशान भाई ने बहन की चाकू गोद कर दी थी हत्या, सूफियाना हत्याकांड का हुआ खुलासा

मोतिहारी (आरएनआई) मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिंगरहिया में पिछले दिनों 19 वर्षीय युवती सूफियाना की गल्ला रेत कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई एवं मामा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से हत्या में प्रत्युक्त चाकू एवं कमीज को बरामद किया है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया बहन का कई युवकों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके लोक लज्जा के कारण छोटा भाई रिजवान एवं उसके मामा आजाद आलम से उक्त घटना को अंजाम दिया है। उक्त घटना में तीन लोग शामिल थे। जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी भी एक आरोपित फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। मृतक के भाई रिजवान ने रक्सौल से चाकू खरीदा था। पूर्व से ही  सूफियाना की हत्या की प्लानिंग की गयी थी। प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग यह हत्या  प्रतीत होता है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0