बसपा की कैडर कैंप सेक्टर बैठक आयोजित

मथुरा (आरएनआई) बहुजन समाज पार्टी मथुरा के बल्देव विधान सभा क्षेत्र के सैक्टर स्तरीय केडर कैंप सैक्टर नम्बर ( 2) गोसना में आयोजित किया गया कैडर कैंप मैं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव जनाब बाबू मुनकाद अली जिन्होंने बहन कुमारी मायावती की सरकार के बारे में बताया कहा जब बहन जी की सरकार थी सर्व समाज के लोगों को समानता का अधिकार दिया भारतीय संविधान के आधार पर सभी क्षेत्रों में सर्व समाज में कार्य किए गए। उन्होंने बताया जब बहन जी की सरकार थी रोजगार शिक्षा चिकित्सा और कानून का राज कानून के द्वारा स्थापित था बहन बेटियां सुरक्षित थी रोजगार के नाम पर सभी विभागों में नौकरियां दी गई जैसे की पुलिस विभाग शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग और भी अन्य विभागों में सर्व समाज के लोगों को रोजगार देने का काम किया मुख्य आगरा मण्डल प्रभारी गोरेलाल जाटव ने बताया हर गांव में विकास कार्य किया गया और बहन जी ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकर विकास योजना के तहत हर गांव का विकास कार्य कराया गया मा .बहन जी ने अपने सरकार में दो कमरे का काशीराम योजना के तहत गरीब मजबूर और मजदूर बेसहारा को सहारा व वेघर को घर देकर उनके सपनों को साकार किया बैठक में सभी की सहमति पर गोकुल चेयरमैन प्रत्याशी अशोक कुमार को बलदेव विधानसभा महासचिव बनाया गया जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जिला प्रभारी दारा सिंह आजाद पूर्व विधायक प्रत्याशी बलदेव प्रेमचंद कर्दम जिला पंचायत सदस्य अनिल बघेल , जिला महासचिव ओमप्रकाश बघेल , जिला कोषाध्यक्ष डा .गुल मोहम्मद शाह, बामसेफ संयोजक उमेश रावत , बीबीएफ संयोजक सत्येंद्र कुमार, विधानसभा प्रभारी रामबाबू गौतम, मनीराम , डॉ. सतवीर सिंह, हमिद अहमद गोसना सेक्टर अध्यक्ष ब्रम्हाराज सिंह व आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे बलदेव विधानसभा अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह परिहार बैठक का समापन किया।
What's Your Reaction?






