बलिदान पर आधारित चार साहिबजादो की होगा फिल्म का प्रदर्शन
चार साहिबजादों की वीरता व बलिदान को समर्पित सप्ताह भर का आयोजन शुरू
गुना (आरएनआई) गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा 26 दिसंबर तक चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को समर्पित सप्ताहभर के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में कीर्तन, कथा, फिल्म प्रदर्शन, रैली, रक्तदान शिविर और प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
गत दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कीर्तन और कथा से हुआ। भाई कंवलजीत सिंह जी अरदासिया (गुरदासपुर वाले) के कीर्तन और कथा वाचन किया। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 9 बजे और शाम 6:45 बजे से 7:45 बजे तक गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में आयोजित हो रहा है।
फिल्म प्रदर्शन से प्रेरणा का संदेश
22 दिसंबर को शाम 4 बजे मानस भवन में चार साहिबजादों के बलिदान पर आधारित फिल्म चार साहिबजादे का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 23 दिसंबर को महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी।
प्रश्नोत्तरी और रक्तदान शिविर
24 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें चार साहिबजादों के बलिदान और सिख धर्म के गौरवशाली इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर और नेत्रदान संकल्प अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है।
महान रैली का आयोजन
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के सचिव हरविंदर सिंह मिंटू ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर 26 दिसंबर को सनातनी समाज द्वारा चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए विशाल रैली का आयोजन होगा।
यह रैली दोपहर 3 बजे गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौराहा और हनुमान चौराहे से होते हुए निकाली जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने सभी नगरवासियों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने और चार साहिबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए एकजुटता और सेवा का संदेश फैलाने की अपील की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?