बर्डफ्लू को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट,आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये डीएम ने दिये निर्देश

May 20, 2024 - 16:35
May 20, 2024 - 16:35
 0  4.4k
बर्डफ्लू को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट,आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये डीएम ने दिये निर्देश

हरदोई ( आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रॉची-झारखण्ड के राजकीय कुक्कुट फार्म में बर्डफ्लू के मामले सामने आने के दृष्टिगत पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्डफ्लू) बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां करने एवं सावधानियाँ व सतर्कता बरतने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा है कि झारखण्ड राज्य की सीमा में उ०प्र० राज्य के सोनभद्र जनपद की सीमा से मिलती है इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग बर्डफ्लू की किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अपनी तैयारियाँ पूर्ण रखें। 

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग- गड्डा खोदने हेतु की व्यवस्था के साथ संकमित जोन में कलिंग हेतु मानचित्र चित्रण कराये तथा उक्त के साथ-साथ क्षेत्र की घेराबन्दी करायें तथा वन विभाग को निर्देश दिये कि वन क्षेत्र में जंगली माइग्रेटरी पक्षियों से सम्बन्धित सघन निगरानी कार्य योजना विकसित कराये और जंगली/माइग्रेटरी पक्षियों के आवागमन मार्ग की पहचान करना, जल निकायों तथा झील, तालाब, पक्षी अभ्यारण्य को प्रदेश के मानचित्र में दर्शाना, जगली माईग्रेटरी पक्षियों की मृत्यू पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करने के साथ स्थानीय प्रशासन एवं पशु पालन विभाग को अवगत कराया जाना, माइग्रेटरी बर्डस के आवागमन की जानकारी प्राप्त कराना, माइग्रेटरी बर्डस द्वारा अधिसूचित वॉटर बॉडीज, पक्षी विहार में लगातार जाने के रूटमैप तैयार करना, जंगली माइग्रेटरी पक्षियों के सर्विलांस सैम्पल कलेक्ट कराना एवं सम्बन्धित प्रयोगशाला को विशेष वाहक से प्राप्त कराना है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल आर०आर०टी० का गठन, टीकाकरण सैनिटाइजेशन हेतु गठित आर०आर०टी० का रेगुलर स्वास्थ्य परीक्षण, मेडिकल आर०आर०टी० हेतु आवश्यक व्यवस्था, आर०आर०टी० के सदस्यों हेतु क्वारंटाइन की व्यवस्था, नियंत्रण एवं रोकथाम से सम्बन्धित कार्य में सहयोग करना, नियंत्रण एवं रोकथाम से सम्बन्धित जागरूकता अभियान में सहयोग करना, मनुष्यों में एवियन इन्फ्लूएन्जा से प्रभावित लोगों के लिय प्रबन्धन आवश्यक्ता पड़ने पर पी०पी०ई० किट की व्यवस्था करना होगा। उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये कि विकास खण्ड स्तर पर विभाग से सम्बन्धित समरत कर्मचारियों/स्वयं सेवी-संस्थाओं की बैठक आयोजित कर एवियन इन्फ्लूएन्जा के प्रभाव को कम करने के लिये तैयारी कराये और स्थानीय प्रशासन के निर्देशो का पालन आर०आर०टी सदस्यों के रहने एवं खान-पान की व्यवस्था करना, मुआवजा राशि का भुगतान एवं अभिलेखीकरण, श्रमिकों का भुगतान, मानव शक्ति का प्रबन्धन, संक्रमित क्षेत्र में नये पक्षियों को लाये जाने पर प्रतिबन्ध जब तक उक्त क्षेत्र का विसंक्रमित घोषित न कर दिया जाये, गाडे गये पक्षियों के गड्डों की सुरक्षा करना, जन जागरूकता, संक्रमित क्षेत्र की घेराबन्दी करना, संक्रमित क्षेत्र में तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में चिन्हित स्थानों में स्थाई एवं अस्थाई सूचनापट् लगाना, अभियान के पश्चात यथा आवश्यक सहयोग करना । 

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग से कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रतिबन्धों को लागू कराना, आर०आर०टी० सदस्यों को सहयोग, नियंत्रण एवं रोकथाम की कार्यवाही के समय कानून व्यवस्था बनाये रखना, बर्ड फ्लू से प्रभावित पडोसी प्रान्तों से पक्षियों एवं सम्बन्धित उत्पाद के आने पर रोक लगाना है और राजस्व विभाग सर्विलांस जोन में कलिंग हेतु मानचित्र का चित्रण किया जाना, संक्रमित क्षेत्र मे पक्षियों एवं अन्य सम्बन्धित उत्पादों के आने पर रोक लगायेगें तथा नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद्- साफ-सफाई एवं रोकथाम से सम्बन्धित नगरीय क्षेत्रों में आवश्कता पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्प्रे एवं साफ सफाई हेतु संसाधन उपलब्ध करायेगी और क्षेत्र के पोल्ट्री मीट शॉप पर नियंत्रण रखेगें तथा सिंचाई विभाग नहरों की निगरानी रखेगा और यदि कहीं पर समूह में मरे हुए पक्षी बहते हुए पायें जायें तो अविलम्ब इसकी सूचना सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करना एव गढढे खोदने के लिये जे.सी.बी. की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने पशु पालन विभाग को निर्देश दिये कि पी०पी०ई० किट एवं फेस मास्क, पक्षियों से सम्बन्धित सूचना एकत्र करना, सूचनाओं का अभिलेखीकरण, समस्त सम्बन्धित विभागों से समन्व्य बनाये रखे और सीरम सैम्पल एकत्र करना, आउट ब्रेक की स्थिति में पक्षियों की कलिंग कर के डिस्पोज की व्यवस्था एवं समस्त वेस्ट को नष्ट करने की ससमय व्यवस्था करना तथा नष्ट किये गये पक्षी, फीड, अण्डों एवं अन्य उत्पादों का अभिलेखीकरण, जन जागरूकता के साथ-साथ डिस्पोज पक्षियों के एवज में भुगतान की कार्यवाही की जायेगी।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)