बर्ड फ्लू को लेकर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी सलाह
हरदोई ( आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एवीयन इंफ़्लुएंजा को लेकर जनपद वासियों को एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि समस्त जनपद वासी नवम्बर से मार्च तक पक्षियों पर विशेष सतर्कता बरतें। बीमार पक्षियों को हमेशा स्वस्थ्य पक्षियों से अलग रखें। पक्षियों की अत्यधिक मृत्यु होने पर पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल सूचित करें। बर्ड फ्लू की सम्भावना होने पर मृत पक्षी को कोल्ड चौन में एनआईएचएसडी, आनन्द नगर भोपाल या आईवीआरआई, इज्जतनगर बरेली भेजें। क्लोयकल, ट्रेक्यिल स्वैब तथा ब्लड सीरम आदि को (प्रर्याप्त बर्फ में) कैडरेड/आरडीडीएल/बीएसएल-3 आईवीआरआई, इज्जतनगर बरेली भेजें। मृत पक्षियों को गहरे गड्ढे में ऊपर से चूना डाल कर गाड़ दें। गाड़ते समय दस्ताने तथा फेसमास्क, पीपीई किट का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि कुक्कुट उत्पाद 70 डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान पर 30 मिनट तक पकाकर खाने से बर्ड फ्लू नहीं होता है। बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी के सम्पर्क में आने पर चिकित्सक की सलाह पर टेमी फ्लू दवा खायें। किसी प्रकार की मदद के लिये कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0522-2741991, 2741992 एवं टोल फ्री नम्बर 18001804151 पर बात करें। कुक्कुट पक्षियों के पालने के स्थान/कुक्कुट फार्म के आस-पास जैव सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता, डिस्न्फेक्शन सुनिश्चित करें। अच्छी तरह से पकाये हुए कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पाद, अण्डा आदि का उपभोग करें। पक्षियों को हैण्डिल करने के बाद हाथों को डिटरजेन्ट/एन्टीसेप्टिक सोल्यूशन से अच्छी तरह धोयें। मृत एवं संक्रमित पक्षी के पास न जायें। कच्चे कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पाद का प्रयोग न करें। कुक्कुट फार्म पास-पास न खोलें। कम से कम 500 मीटर का फासला अवश्य रखें। कुक्कुट फार्म के आस-पास झाड़िया न उगने दें। बाहरी एवं जंगली पक्षियों को फार्म पर न आने दें। फार्म के आस-पास पानी का तालाब न बनने दें, जिससे कि पानी एकत्र न हो। बाहरी व्यक्तियों को फार्म पर न आने दें।जहां संक्रमण हुआ हो उस स्थान के भ्रमण से बचें। कुक्कुटों को वाटर फाउल (जल मुर्गी) तथा बतखों के साथ न पालें । संक्रमित पक्षियों की लार, आँसू, बीट के सम्पर्क में न आयें। भ्रामक तथा नकारात्मक खबरों से भयभीत न हों। सरकार ने पूर्ण तैयारी कर रखी है। जनपद स्तर पर भी किसी समस्या के लिए पशुधन समस्या निवारण केन्द्र की स्थापना की गयी है। इसके टोल फ्री नम्बर 1800 180 5141, 05852-232527, 8765957923 पर किसी समस्या के लिए कॉल की जा सकती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?