बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा खुलासा, कांग्रेस पर साधा निशाना
पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की मुलाकात
सागर (आरएनआई) सागर बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड में पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज (बुधवार) बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान सीएम यादव ने निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर सख्त कारवाई का भरोसा दिलाया।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "सीएम मोहन यादव ने जांच कराने और पुलिस चौकी स्थापित करने का आश्वासन दिया है। आर्थिक सहायता के तौर पर अभी पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये देने का एलान किया गया हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अंजना अहिरवार के मृतक रिश्तेदार की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। कांग्रेस झूठ की राजनीति कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गांव में मृतक राजेंद्र अहिरवार का आतंक था। राजेंद्र अहिरवार इमरान खान के इशारे पर अपराध में लिप्त रहा है।
उन्होंने कहा कि अंजना अहिरवार का कूदकर आत्महत्या करना दुखद है। अंजना अहिरवार को बेटी समान बताते हुए भूपेंद्र सिंह ने पिछले साल की घटना को याद किया।
उन्होंने कहा, "अंजना अहिरवार के भाई की हत्या हुई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गांव गया था। दोनों घटनाएं दुखद हैं,पीड़ित दलित परिवार को सरकार से अभी तक 21 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है।" उन्होंने कहा कि अंजना अहिरवार को पीएम आवास योजना का लाभ खुरई में दिलाया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस के नेता और अपराधी इमरान ने उकसाने का काम किया है। अंजना अहिरवार को शव रखकर प्रदर्शन करने की सलाह दी थी। उन्होंने पुलिस से फोन का सीडीआर निकलवा कर जांच कराने की मांग की,उन्होंने कहा कि जांच से पता चल जायेगा कि किन किन लोगों ने फोन किए और अंजना अहिरवार को कूदने के लिए उकसाया। षड्यंत्र में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस कारवाई करे। पुलिस दोनों पक्षों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कारवाई करने की उन्होंने मांग की।
बड़ोदिया नोनागिर गांव में शनिवार को राजेंद्र अहिरवार की हत्या हुई थी। हत्या के बाद शव लेकर आ रहे वाहन से भतीजी अंजना अहिरवार ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने बरोदिया नोनागिर पहुंचकर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। पिछले साल अगस्त में अंजना अहिरवार के भाई नितिन अहिरवार की हत्या कर दी गयी थी। घटना के सभी आरोपी जेल में हैं। विधानसभा चुनाव के पूर्व की घटना ने तूल पकड़ लिया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?