बरेली में शीत लहर से बढ़ी ठिठुरन, छह डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान
रुहेलखंड में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है। बुधवार को चटक धूप खिली, लेकिन सर्द हवा से लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने इस सप्ताह शीतलहर चलने का अनुमान जताया है।
बरेली (आरएनआई) बरेली में बुधवार को मौसम साफ होने से चटक धूप निकली, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। दिन में चटक धूप खिली, फिर भी सर्द हवा से बेअसर रही। शाम को फिर से गलन ने डेरा डाला तो ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी से बचने के लिए जगह जगह अलाव जलते नजर आए।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पहाड़ों की सर्द हवा के प्रवेश से बुधवार से रात और दिन दोनों पहर ठिठुरन का एहसास होने का अनुमान जताया है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की बात कही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में न्यूनतम पारा पांच डिग्री लुढ़कर सामान्य स्तर पर 5.6 डिग्री और अधिकतम पारा एक डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। इस सप्ताह शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।
बदायूं जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम 9.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो मंगलवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं है। अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री कम हुआ है, बुधवार आसमान साफ होने की वजह से सुबह से ही धूप निकल आयी है। लेकिन शीतलहर के चलते लोगों को को ठंड से राहत नहीं मिल पाई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?