बरेली मुकबधिर संगठन द्वारा निस्तारण किया गया टूर्नामेंट शाहजहांपुर जी. एफ कॉलेज

मुकबधिर मे खेला गया फाइनल में शाहजहांपुर मुकबधिर व बरेली बीच खेला गया जिसमें शाहजहांपुर मुकबधिर में पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

Sep 3, 2023 - 20:15
Sep 3, 2023 - 20:16
 0  432
बरेली मुकबधिर संगठन द्वारा निस्तारण किया गया टूर्नामेंट शाहजहांपुर जी. एफ कॉलेज

शाहजहांपुर। (आरएनआई) शाहजहांपुर द्वितीय कि 20 बरेली मंडल बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 का आज शाहजहांपुर बरेली के साथ मैच जीएफ कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ मैच का शुभारंभ मेयर अर्चना वर्मा ने मैच खेलकर कराया इसके उपरांत शाम को विजेता टीम शाहजहांपुर को आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक हरि शरण वाजपेई ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं उप विजेता टीम बरेली को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया नगद पुरस्कार आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई द्वारा दिए गए आज के क्रिकेट मैच में 6 ओवर में 42 रन बनाए जिसमें की टारगेट बरेली  मुकबधिर  को दिया गया, जवाब में बरेली  मुकबधिर  ने 39 रन बाना पाई। तथा' बेस्ट  बैट्समैन तन्मय तिवारी वह बेस्ट बॉलर  रवि यादव शाहजहांपुर मुकबधिर से रहे।

मुकबधिर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्री नीरज बाजपेई जी इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में सभी का आभार व्यक्त किया नेहा यादव महासचिव अमन सक्सेना वाइस प्रेसिडेंट सैयद अनीश, जनरल सेक्रेटरी अमन सक्सैना शाहजहांपुर कैंटोनमेंट उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र गंगवार आदि सब मौजूद रहे। मैच के अंपायर सोनल चंद्रा, सैयद आरिश मियां, कैफ व वह टूर्नामेंट के स्कोर आहद अंसारी मौजूद रहे। व्यवस्थापक मयूर खन्ना जी रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow