बरखेड़ा जमीन विवाद पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया संज्ञान, प्रशासन को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस ने दोषियों पर दर्ज की FIR
![बरखेड़ा जमीन विवाद पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया संज्ञान, प्रशासन को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस ने दोषियों पर दर्ज की FIR](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677cf28174fdd.jpg)
गुना (आरएनआई) जिले के ग्राम बरखेड़ा में जमीनी विवाद के चलते रविवार को दो पक्षों में हुए आपसी संघर्ष की घटना पर केंद्रीय मंत्री एवं गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लिया है। सिंधिया ने पुलिस- प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया के निर्देशों पर तुरंत एक्शन लिया है। साथ ही प्रशासन ने विवादित भूमि के सीमांकन का आदेश जारी करते हुए वर्षों से चले आ रहे विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
पन्हेटी विवाद में भी सक्रिय दिखे थे सिंधिया
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी- बड़ी समस्या के समाधान को लेकर लगातार सक्रिय रहते हैं। पिछले दिनों गुना के पन्हेटी गांव में आदिवासी समुदाय में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा और आगजनी के बाद सिंधिया ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी एवं उन्हें सहायता राशि भी प्रदान की थी। सिंधिया का कहना है कि क्षेत्र तथा प्रदेश में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी असामाजिक तत्व इस क्षेत्र में हिंसा और अशांति फैलाने का काम करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)