बमौरी में तीन दिन लगेगी कृषि मंडी, किसानों की माँग पर पंचायत मंत्री ने दिए निर्देश

अचानक बमोरी तहसील परिसर में जनता दरबार लगाई

May 1, 2023 - 19:09
 0  1k
बमौरी में तीन दिन लगेगी कृषि मंडी, किसानों की माँग पर पंचायत मंत्री ने दिए निर्देश
बमौरी में तीन दिन लगेगी कृषि मंडी, किसानों की माँग पर पंचायत मंत्री ने दिए निर्देश
बमौरी में तीन दिन लगेगी कृषि मंडी, किसानों की माँग पर पंचायत मंत्री ने दिए निर्देश

गुना। पिछले तीन साल में बमोरी विधानसभा में बिजली,सड़क,पानी सहित सभी क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से अभूतपूर्व कार्य कराये है। जिसके लिये मैं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ। नागरिकों की आवागमन में सुगमता के लिए पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है, जिसने मुख्य सड़कों के अलावा मजरे टोलों तक जोड़ने वाली पक्की सड़कें भी हैं। 

ये बात सोमवार को अपनी गृह विधानसभा बमौरी के भ्रमण पर निकले पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ग्राम वर्धा में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कही। 

भ्रमण के दौरान बमोरी तहसील परिसर में कुछ देर रुके, जहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर नागरिकों की समस्याएँ सुनी और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

 इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कस्बे में प्रतिदिन अनाज मंडी नहीं लगने की वजह से आसपास के सैकड़ों गांवों के किसान राजस्थान ले जाकर अपना अनाज बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर यहां प्रतिदिन अनाज मंडी होगी तो व्यापार बढ़ेगा और साथ ही साथ रोजगार भी मिल सकेगा। 

इसी बात को लेकर मंत्री श्री सिसोदिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया की बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को सप्ताह में 3 दिन नियमित मंडी लगाकर अनाज खरीदा जाएगा।

 राजस्थान के सिमरानियाँ में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने बमोरी, पराँठ, जेतपुरा, वर्धा, कुम्हारी, ज़ोहरी, बघुरिया, बर्बन आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। 

इस दौरान मनोज धाकड़, मंडल अध्यक्ष रिंकु धाकड़, कल सिंह पटेलिया, रामनाथ पराँठ, अशोक परांठ, जानकीलाल जौहरी, कैलाश मीना वर्धा, सतीश धाकड़, लक्ष्मण बंजारा जौहरी, तहसीलदार गजेंद्र लोधी, जनपद सीईओ राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow