बमौरी के लिए ऐतिहासिक दिन, उच्च शिक्षा मंत्री और पंचायत मंत्री करेंगे डिग्री कॉलेज की भूमिपूजन
गुना। बमौरी विधानसभा के छात्र छात्राओं द्वारा बरसों से की जा रही डिग्री कॉलेज की माँग पूरी होने की इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त हो चुकी है,गुरुवार को प्रदेश सरकार के उच्चशिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आथित्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में बमौरी में समारोहपूर्वक संपन्न होगा।पंचायत मंत्री सिसोदिया के अथक प्रयासों से इस महाविद्यालय की स्वीकृति हुई है जिसके निर्माण में 5.34 करोड़ रुपये की लागत आएगी।इस डिग्री कॉलेज के प्रारंभ होने से बमौरी विधानसभा के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए गुना सहित अन्य ज़िलों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।कार्यक्रम के दौरान हितग्राही सम्मेलन एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
अपनी बमौरी विधानसभा भ्रमण के दौरान पंचायत मंत्री सिसोदिया ने ग्राम पंचायत कुशेपुर में 3.06 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2.90 किमी लंबी ग्राम कुशेपुर से ग्राम खुचनी तक की सड़क,ग्राम पंचायत मगरोड़ा में 3.52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6.10 किमी लंबी ग्राम मगरोड़ा से ग्राम रामनगर तक की सड़क एवं निभेरी से डेहरी तक 2.20 करोड़ रुपये की लागत जिसकी लंबाई 3.22 किमी लंबीसड़कों का भूमिपूजन किया।इस दौरान भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिट्ठल दास मीना,मण्डल अध्यक्ष रिंकु धाकड़,झागर मण्डल अध्यक्ष श्री दीपक मीना आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?