बमोरी विकास खण्‍ड अंतर्गत एमपीआरडीसी द्वारा निर्मित पुलियों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, दिखाई नाराजगी ओर प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्णं कराने के दिये निर्देश

May 19, 2023 - 20:45
 0  567
बमोरी विकास खण्‍ड अंतर्गत एमपीआरडीसी द्वारा निर्मित पुलियों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, दिखाई नाराजगी ओर प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्णं कराने के दिये निर्देश
बमोरी विकास खण्‍ड अंतर्गत एमपीआरडीसी द्वारा निर्मित पुलियों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, दिखाई नाराजगी ओर प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्णं कराने के दिये निर्देश

गुना। कलेक्‍टर द्वारा आज बमोरी विकास खण्‍ड अंतर्गत एमपीआरडीसी राजमार्ग-54 पर निर्माणाधीन पुलियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम कपासी का कार्य चालू पाया गया। इस कार्य में श्रमिकों की मूलभूत सुविधाओं को ध्‍यान देने के निर्देश दिये गये।

अनारत चौराहा पर निर्मित पुलिया का कार्य भी चालू पाया गया जिसमें बारिश से पूर्व ग्राउंड स्‍तर तक पूर्णं करने के निर्देश दिये गये एवं माना में कार्य अप्रारंभ पाये जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की गयी और कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा प्रगतिरत कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0