बमोरी में विकासखण्ड स्तर आयोजित किया गया संपूर्णता अभियान कार्यक्रम
बमोरी के आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाया गया संदेश।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक बमोरी में 6 संकेतको को संतृप्त करने के उद्देश्य से संपूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री गायत्री भील अध्यक्ष जनपद पंचायत बमोरी एवं बिहारी लाल लोधा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बमोरी द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कर, शपथ ग्रहण कराया गया।
इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग महिला, बाल विकास, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों से संबंधित योजनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा निर्मित लघु फिल्म का प्रसारण किया गया एवं जिला गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह का संदेश सुनाया गया जिसमें विकासखंड की सभी पंचायतें गूगल मीट के माध्यम से जुड़ी। कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से हितलाभ वितरण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई एवं बच्चों को नि:शुल्क पाठ पुस्तक का वितरण किया गया। महिला बाल विकास द्वारा हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए, एनआरएलएम द्वारा सहायता समूह के उत्पादकों की प्रदर्शनी एवं महिला बाल विकास द्वारा पोषण आहार संबंधी प्रदर्शनी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में राजेश गोयल सहायक संचालक शिक्षा विभाग,लक्ष्मी कुमार खंड चिकित्सा अधिकारी, आशुतोष श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी, श्रीमती शारदा प्रभारी महिला बाल विकास, प्रमोद श्रीवास्तव कृषि विकास, विस्तार अधिकारी, नरेश कुशवाह सहायक यंत्री, नीलिमा विजयवर्गीय ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम, विकासखंड प्रबंधक धीरज दुबे, सहायक ई गवर्नर प्रबंधन आदि विकासखंड अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?