बमोरी के ग्राम पंचायतों की संयुक्त चौपाल के दौरान मौके पर आवेदनों का निराकरण होने पर लोगों ने की प्रसन्नता जाहिर
गुना (आरएनआई) कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मार्गदर्शन में बमोरी के ग्राम पंचायत फतेहगढ में हल्का न0 37-फतेहगढ 38-भिडरा, 39-कुडका, 36-कलोरा, 41-बीलखेडा, ग्राम पचातयों का संयुक्त चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नायब तहसीलदार बमोरी श्री देवदत्त गोलिया ने बताया कि उक्त चौपाल कार्यक्रम में सर्वप्रथम थाने फतेहगढ के आपसी विवाद संबंधी विभिन्न सी.आर.पी.सी. की धारा 107-116 के प्रकरण में मौके पर बाउड ओवर की कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 22 इस्तगासा में 24 व्यक्तियों को बाउड ओवर किया गया तथा 2 इस्तागासाओं में मौके पर ही आपसी सहमति/ राजीनामा उपरांत विवाद का निराकरण होने से अंतिम बाउड ओवर की कार्यवाही की गई।
न्यायालय नायब तहसीलदार फतेहगढ के प्रकरण में अवैध कब्जे के सम्बंध पारित बेदखली आदेश के पालन में बाद़ग्रस्त भूमि सर्वे क्रमांक 2/2 रकवा 2.090हे0 भूमि पर आवेदक गोपाल पुत्र कल्लू जाति अहिरवार नि0ग्राम फतेहगढ एवं अनावेदकगण मनोहरसिह, सुखराजसिह, बगेरा के मध्य कब्जा संबंधी विवाद को ग्राम चौपाल के दौरान आपसी सहमति से मौके पर जाकर राजीनामा उपरांत सुलझाया गया। एवं उक्त कार्यवाही बावत। उभयपक्ष द्वारा सहमति पंचनामा पर हस्ताक्षर कर कथन लेख कराये गये। आवेदक नरेन्द्र कलावत द्वारा आम रास्ते पर पत्थर डालकर रास्ता अवरूद्व करने बावत। प्राप्त आवेदन के संबंध में मौके पर जाकर रास्त खुलवाकर निराकरण किया गया। ग्राम चौपाल के दौरान राजस्व/पी.एम. किसान/सी.एम. किसान संबंधी 7 सी.एम. हैल्पलाईन की शिकायत शिकायतकर्ता को समझाईस उपरांत सहमति से बंद कराई गई। ग्राम चौपाल के दौरान मौके पर ही हितग्राहियों को हित लाभ वितरण भी किया गया। ग्राम चौपाल के आयोजन से लोगों के मध्य सकारात्मक संदेश पहुंचा। मौके पर ही लोगों के आवेदनों का निराकरण होने से लोगों में काफी प्रसन्नता नजर आई। इस दौरान राजस्व टीम उपस्थित रही।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?