बदायूं सांसद आदित्य यादव और आबिद रजा ने छोटे सरकार पर की चादर पोशी

बदायूं (आरएनआई )। बदायूं में समाजवादी पार्टी के माननीय सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने छोटे सरकार के 756वें उर्स ए मुबारक मौके पर दरगाह पहुंचकर गुल पोशी और चादर पोशी की। इस अवसर पर उन्होंने देश में अमन और शांति कायम रहने के लिए दुआ की।
इस मुबारक मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें सभासदगण अनवर खां, नवेद, अबरार, वाहिद अली, मुशाहिद अली, निहाल पीर जी, मुशाहिद पीर जी, गुलफाम पीर जी, अली पीर जी, इनाम पीर जी, फरहत अली, अफसर अली खां, बब्लू, कौसर अली, छोटू, अनीस सिद्दीकी, वसीम सैफी, सलमान एडवोकेट, डॉ आशू, राशिद गाज़ी, शशांक आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?






