बदायूं में लिया टीबी मरीजों को गोद वितरित हुईं सामग्री..

बदायूं (आरएनआई) जिला क्षय रोग केंद्र बदायूं और ब्लॉक सलारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाही फरीदपुर में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 30 टीबी मरीजों को गोद लिया गया, जिसमें 15 मरीज जोहरी नर्सिंग होम एवं ब्लड बैंक केंद्र द्वारा और 15 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाही फरीदपुर के चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा गोद लिए गए। इन सभी मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी टीबी मरीजों को समय से पूर्ण 6 माह इलाज लेने पर पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 24 मार्च तक 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें टीबी के मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा।
What's Your Reaction?






