बदायूं में यहां लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर 400 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज जांच दवाई ऑपरेशन हुए..

Feb 6, 2025 - 21:44
Feb 6, 2025 - 21:54
 0  675
बदायूं में यहां लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर 400 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज जांच दवाई ऑपरेशन हुए..
मेडिकल केम्प के बारे मैं जानकारी देते डॉक्टर संदीप वार्ष्णेय...

बदायूं (आरएनआई) सत्य क्लिनिक में एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर वयस्कों तक का मुफ्त इलाज, दवाइयां, जांच और ऑपरेशन किए गए। इस शिविर में कुल 435 मरीजों ने अपना इलाज करवाया, जिनमें 180 बच्चे, 150 वयस्क और 105 महिलाएं शामिल थीं।

इस शिविर में मरीजों को मुफ्त में शुगर की जांच, ब्लड ग्रुप की जांच, कंप्यूटरीकृत एक्स-रे की जांच और अन्य जांचें करवाई गईं। इसके अलावा, 25 मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन के लिए रजिस्टर किया गया।

शिविर में डॉ. सुन्दीप वर्ष्णेय, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. मन्दीप वर्ष्णेय, जनरल और एनोरेक्टल सर्जन और डॉ. प्रियंका गुप्ता, गायनेकोलॉजिस्ट ने मरीजों को देखा और उन्हें मुफ्त परामर्श दिया। सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं।

इस शिविर का उद्देश्य गरीब और वंचित लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। सत्या क्लिनिक की ओर से आयोजित इस शिविर ने कई लोगों को अपना इलाज करवाने का अवसर प्रदान किया और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0