बदायूं में तीन दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Mar 23, 2025 - 22:19
Mar 23, 2025 - 22:55
 0  540
बदायूं में तीन दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बदायूं क्लब में तीन दिवसीय मेले का जायजा लेतीं डीएम निधि श्रीवास्तव व अन्य आला अधिकारी...

बदायूं (आरएनआई)। बदायूं में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार शाम को बदायूं क्लब का निरीक्षण किया और 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं और मेले का भव्य आयोजन किया जाए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिनमें मंच, एलईडी स्थापना, मीडिया गैलरी, प्रेस वार्ता स्थल, फूड कोर्ट, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, आगंतुकों व आमजन के बैठने की व्यवस्था, और कलाकारों के लिए स्टेज व्यवस्था शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में जनसभा और कार्यक्रम होंगे, और जनपदीय कार्यक्रम और विधानसभा वार कार्यक्रम में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लैपटॉप आदि भी वितरित किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0