बदायूं: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण उपलक्ष्य में जिले की प्रभारी मंत्री करेंगी मेले का उद्घाटन

Mar 22, 2025 - 00:10
Mar 22, 2025 - 09:36
 0  702
बदायूं: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण उपलक्ष्य में जिले की प्रभारी मंत्री करेंगी मेले का उद्घाटन
बदायूं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते जिला स्तरीय अधिकारी... स्रोत सू. वि.

बदायूं (आरएनआई) बदायूं में 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री गुलाब देवी करेंगी। यह मेला प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा और लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, महाकुंभ और योजनाओं से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।

मेले के दौरान फूड कोर्ट और ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा और लाभार्थियों को पंजीकृत करने की व्यवस्था भी की जाएगी। मेला परिसर में विभिन्न विभागों के लगभग 30 से 40 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

मेले की मुख्य विशेषताएं:

- _विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रदर्शन_

- _लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और नियुक्ति पत्र का वितरण_

- _महाकुंभ और योजनाओं से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन_

- _विकास पुस्तिका का विमोचन_

- _फूड कोर्ट और ऋण मेले का आयोजन_

- _लाभार्थियों को पंजीकृत करने की व्यवस्था_

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0