बदायूं पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुमा अलविदा की मुबारकबाद दी, नमाजियों से गले मिले

Mar 28, 2025 - 20:47
Mar 28, 2025 - 21:01
 0  81
बदायूं पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुमा अलविदा की मुबारकबाद दी, नमाजियों से गले मिले
बदायूं जामा मस्जिद पर नमाजियों का स्वागत करते पूर्व मंत्री आबिद रजा...

बदायूं (आरएनआई) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को परंपरा को बरकरार रखते हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जामा मस्जिद शम्सी पर पहुंचकर नमाजियों का स्वागत किया। उन्होंने नमाजियों से गले मिलकर जुमा अलविदा की मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर पर साजिद खान वरिष्ठ नेता फरहत अली नगर अध्यक्ष, अफसर अली खान, कौसर अली खान, अनवर खान सभासद पप्पन पीरजी हारून पूर्व सभासद, छोटू , बबलू, आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0