बदायूं: जिले में तीन अधिकारियों को नामित किया गया समारोहों के सफल आयोजन के लिए

बदायूं (आरएनआई )। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार ने समस्त जनपद, निकाय और विकास खंड स्तर पर समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन समारोहों में शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाएगी।
इन समारोहों के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में तैनात जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव नें तीन अधिकारियों को नामित किया है। इनमें केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी 25 मार्च को, डॉ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), 26 मार्च को, एवं अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशा) 27 मार्च को बदायूं शामिल हैं।
इन नामित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नाम के सामने अंकित तिथि के अनुसार पूरे दिन में जनपद में समस्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अपने कुशल निर्देशन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
What's Your Reaction?






